कोटा शहर में कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल 10 जनवरी से 17 जनवरी तक बंद

संदेश न्यूज। कोटा. कोटा शहर में एक दिन में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपाय तेज कर दिए हैं। इसी सिलसिले में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने शुक्रवार शाम एक आदेश जारी कर कोटा शहर में कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल एक हफ्ते तक बंद रखने का फैसला किया है।

जिला कलक्टर ने शुक्रवार शाम जारी आदेश में कहा कि कोटा नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए गृह विभाग के दो और पांच जनवरी के आदेश की अनुपालना में कोटा नगर निगम (उत्तर/दक्षिण) क्षेत्र में संचालित समस्त सरकारी/निजी विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की नियमित शिक्षण/कोचिंग गतिविधियों का संचालन 10 जनवरी (सोमवार) से 17जनवरी तक बंद रखा जाएगा लेकिन ऑनलाइन अध्ययन की सुविधाएं निरन्तर संचालित की जाती रहेगी।

आपको बता दें कि  राजस्थान में कोरोना के संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उससे तीसरी लहर आने की आशंका हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 3300 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। अकेले जयपुर में 1527 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिंता की बात यह भी है कि 33 जिलों में से 31 जिले एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में शुक्रवार को केवल बारां व जालौर जिला सुरक्षित नजर आए, यहां कोई नया केस सामने नहीं आया है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के आठ जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इनमें जयपुर के अलावा जोधपुर में 440, उदयपुर में 189, अजमेर में 103, अलवर में 219, बीकानेर में 187 भीलवाड़ा में 96 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसी तरह नागौर में 26, प्रतापगढ़ में 32, राजसमंद में 20, सवाई माधोपुर में 40, सिरोह में 15, टोंक व बांसवाड़ा में 18-18, बाड़मेर में 30, बूंदी में दस, चित्तौड़गढ़ में 85, बाड़मेर में 30, भरतपुर में 57, डूंगरपुर में 24, श्रीगंगानगर में 16 नए पॉजिटिव सामने आए। दस जिलों में एक से लेकर नौ तक नए केस मिले हैं। जयपुर व करौली जिले में एक-एक रोगी की मौत भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस 10 हजार 287 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *