संदेश न्यूज। जयपुर/कोटा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा है। बुधवार को राजस्थान में 131 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें से अकेले जयपुर में 88 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिंता की बात यह भी है कि पिछले तीन चार दिन में ही संक्रमण राज्य के 14 जिलों में पहुंच गया हैं।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर के अलावा कोटा, उदयपुर व पाली में दो-दो, बीकानेर में 12, अलवर में 6, भीलवाड़ा सीकर व हनुमानगढ़ में 4-4, अजमेर में 3, सिरोही, जोधपुर, चूरू व भरतपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
राज्य में ओमिक्रॉन के भी 23 नए केस
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए केस सामने आए। इनमें अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक-एक केस ओमिक्रॉन का मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे।अब तक प्रदेश में इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर 69 हो गई है।