संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना का संक्रमण अब इतना तेजी से बढ़ रहा है कि दो दिन में ही रोजाना के नए केस लगभग दुगुने हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को 252 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि बुधवार को 131 नए केस मिले थे।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में जयपुर फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। जयपुर में गुरुवार को 185 नए कोरोना केस मिले। वहीं, जोधपुर में 24, अजमेर में 11, कोेटा में 9, अलवर व बीकानेर में 7-7, सीकर, श्रीगंगानगर व पाली में एक-एक तथा प्रतापगढ़ व उदयपुर में तीन-तीन नए केस सामने आए। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 773 हो गई है।