संदेश न्यूज। जयपुर/कोटा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारने लगा है। खास तौर से जयपुर में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को राजस्थान में 97 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें से अकेले जयपुर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में छह महीने बाद ऐसा हुआ, जब एक दिन में 75 नए केस मिले।
इससे पहले 11 जून को जयपुर में 115 केस मिले थे। जयपुर में पिछले 7 दिन में ही 233 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के अलावा अन्य जिलों में संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मंगलवार को अजमेर, कोटा, झालावाड़ व झुझुनूं में एक-एक, अलवर, भीलवाड़ा व बीकानेर में दो-दो, उदयपुर में तीन व जोधपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। राज्य में अब कुल एक्टिव केस तेजी से बढ़ते हुए 438 हो गए हैं।