कोटा. नगर विकास न्यास ओर स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से शहर चल रहे निर्माण कार्यों का नगरीय विकास व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को निरीक्षण किया। मंत्री धारीवाल ने निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्यों में धीमी गति को लेकर काफी नाराजगी जताई। यहां संवेदकों को खरी-खोटी सुनाई। दो जगह के ठेकेदारों को तो 10-10 लाख की पेनल्टी लगाने के लिए न्यास सचिव राजेश जोशी को निर्देश दिए।
वहीं रिवर फ्रंट के ईस्ट- वेस्ट जोन में कोटा बैराज की पुलिया के निकट सुरक्षा दीवार और मिट्टी भरने का कार्य कर रहे ठेकेदार को भी अंतिम चेतावनी दी। मंत्री धारीवाल ने ठेकेदार को साफ शब्दों में कहा कि अगर एक माह में काम की स्पीड नहीं बढ़ाई तो एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए न्यास सचिव जोशी को नोट भी करवाया गया।
मंत्री धारीवाल ने जिन-जिन स्थानों के कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, उन ठेकेदारों को मंत्री धारीवाल ने जयपुर में आगामी 27 दिसंबर को तलब किया है। वहां बैठक कर अब तक पूरे कार्य की समीक्षा की जाएगी। मंत्री धारीवाल ने कहा कि जयपुर आने से पहले आज के निर्देश में क्या संसाधन बढ़ाए, इसकी रिपोर्ट लेकर आए।
यहां-यहां घूमे धारीवाल
नगरीय विकास मंत्री ने अदालत चौराहे से निरीक्षण की शुरुआत की। यहां पर अम्बेडकर प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण के कार्य में लगे पीलरों के पास आकर्षित पौधे लगाने तथा शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कलक्ट्रेट सर्किल पर लगी हाथियों की प्रतिमा को चारों ओर से घूमकर देखा, साथ ही इस दौरान उन्होंने हाथी की प्रतिमा में फिनिशिंग को सही ढंग से करने के निर्देश दिए। उसके बाद मंत्री धारीवाल एरोड्रम सर्किल पर पहुंचे, यहां पर मीनारों का कार्य कर रही यूनिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। धीमी गति पर जब मंत्री ठेकेदार से जवाब मांगा तो ठेकेदार ने कहा कि डेढ़ माह पहले ही डिजाईन मिली है।
इस मंत्री और अधिक नाराज हो गए, उन्होंने कहा कि डेढ़ माह कम होता है, डेढ़ महीने में क्या कार्य किया, जब उन्होने ठेकेदार के प्रतिनिधि से उनके मूल ठेकेदार के बारे में पूछा तो कहा कि वो दिल्ली गए हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि काम यहां ले रखा है ओर वो दिल्ली घूम रहे हैं। उन्होने एक्सईएन आरके राठौर को 10 लाख की पेनल्टी लगाने की बात कहीं तो एक्सईएन राठौर ने कहा कि आज ही 12 लाख की पेनल्टी लगाई है। इस पर मंत्री ने कहा कि 10 लाख की और पेनल्टी लगाओ और जो पेनाल्टी लगाई है उसका पत्र मुझे भी भेजना।
उसके बाद मंत्री धारीवाल घोड़ेवाले बाबा सर्किल पर पहुंचे, यहां पर लगने वाले घोड़े व शेर की प्रतिमाओं की नक्काशी के कार्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उनको शीघ्र लगाया जाए और सर्किल के चारों की सड़क को तत्काल ठीक करवाएं, क्योंकि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद गुमानपुरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने गुमानपुरा फ्लाई ओवर के कार्य में शेष कार्य को पूरा करते हुए पीलरों पर आकर्षक डिजाइन बनाने के कार्य को भी साथ-साथ जारी रखने के निर्देश दिए।
रिवर फ्रंट के ईस्ट-वेस्ट जोन में मिट्टी डालने का काम बहुत धीमा
मंत्री धारीवाल नयापुरा से रिवर फ्रंट पर पहुंचे, जहां पर ईस्ट और वेस्ट जोन के ठेकेदारों को जोरदार फटकार लगाई। मंत्री धारीवाल ने ठेकेदार से कहा कि अभी तक लेबर और मिट्टी डालने की स्पीड क्यों नहीं बढ़ाई। एक माह में कार्य की स्थिति पहले जैसी ही है। आपके धीमी गति से निर्माण कार्य करने से जनता को कितनी परेशानी उठानी पड़ी रही है, इसका क्या पता, जनता हमारे पास आती है। उन्होने दोनों जोन की कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपीजी दिल्ली और एमएल अग्रवाल जयपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक माह का अंतिम समय दिया है।
उसके अंदर कार्य फिनिशिंग स्टेज पर नहीं आया तो फिर दोनों पर 1-1 करोड़ की पेनल्टी लगाने के लिए सचिव राजेश जोशी को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पेनल्टी के साथ ही ब्लैक लिस्ट कर अनुबंध खत्म करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ठेकेदार से कहा कि अगर काम नहीं करना था तो फिर काम क्यों लिया था। कार्य की धीमी गति को देखकर तो लगता नहीं कि ये मार्च के माह तक पूरा हो जाएगा। यहां लौटते समय मंत्री धारीवाल ने मिनी अकेलगढ़ में बने रहे 70 एमएलडी के फिल्टर प्लांट, नाका चुंगी चौराहा सौंदर्यीकरण कुन्हाड़ी चौराहे पर चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया।