संदेश न्यूज। कोटा. कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक युवक की मौत हो गई। यह युवक नौ माह से कोरोना संक्रमण से उबरने का प्रयास कर रहा था। युवक के फेफड़े खराब हो गए थे। वह लगातार आॅक्सीजन सपोर्ट पर था। बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे के निवासी प्रेमचंद की अप्रैल 2021 के आखिरी सप्ताह में तबीयत खराब हुई थी।
ज्यादा स्थिति बिगड़ने पर कोविड जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर पहले उसे बूंदी के अस्पताल में और बाद में कोटा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 मई से कोटा में उसका इलाज शुरू किया गया। 7 जुलाई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन फेफड़े पूरी तरह खराब हो गए थे।
प्रेमचंद की स्थिति यह हो गई कि प्राकृतिक रूप से उसका शरीर आॅक्सीजन नहीं ले कर पा रहा था। उसे मेडिकल आॅक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टर के अनुसार फेफड़ों का रिप्लेसमेंट करके ही उसे बचाया जा सकता था। परिजन इसके लिए प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान शनिवार को प्रेमचंद की मौत हो गई।