संदेश न्यूज। कोटा. नगर विकास न्यास द्वारा अकेलगढ़ हैण्डवर्क्स पर महावीर नगर फीडर पर पाईप लाईन में फ्लोमीटर लगाने के लिए शट डाउन लिया जाएगा। अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड प्रथम श्याम माहेश्वरी ने बताया कि फ्लोमीटर लगाने के लिए शट डाउन शनिवार 22 जनवरी को सुबह 11 से रात 9 बजे तक शट डाउन लिया जाएगा।
इस कारण महावीर नगर विस्तार योजना, महावीर नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, टीचर्स कॉलोनी, रंगबाड़ी, हरिओम नगर, संतोषी नगर, रंगविहार, कम्पीटीशन कॉलोनी महावीर नगर, आरएसी कॉलोनी, चित्रगुप्त कॉलोनी, बालाकुण्ड, बसंत विहार, गणेश तालाब, अनंतपुरा क्षेत्र, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, डीसीएम कंसुआ, प्रेम नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, श्रीरामनगर, इंद्रागांधी नगर, गोविंदनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, चम्बल इण्ड्रीस्ट्रीज एरिया, गोबरिया बावड़ी, इंद्रा गांधी कॉलोनी एवं वीरसावरकर नगर क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। उन्होंने बताया कि रात्रि की जलापूर्ति कम दबाव से की जाएगी।