संदेश न्यूज। कोटा. राजस्थान में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। राज्य में सोमवार को 550 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। सबसे ज्यादा विकट हालात जयपुर में दिख रहे हैं। वहां एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 414 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब 18 जिले फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। सोमवार को जयपुर के अलावा कोटा में 26, जोधपुर में 28, अजमेर व अलवर में 17-17, भरतपुर व बीकानेर में पांच-पांच, भीलवाड़ा में 6, सीकर में सात, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, झुंझुनूं, व टोंक में एक-एक, उदयपुर में दो और सिरोही में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में एक्टिव केस अब 2084 हो गए हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 116 मौतें हुई हैं। साथ ही 10 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं। कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है। इस राज्य में 11877 कोविड केस दर्ज किए गए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले।