कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में गुमानपुरा-कोटड़ी रोड पर गुरुवार सुबह बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से बढ़ी की चार मंजिला बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि सुबह संतोष बेकरी की दुकान खुली हुई थी। करीब 9 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
बिल्डिंग के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित दुकान में लगी आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग की चारों मंजिलों को चपेट में ले गया। सूचना पुलिस व दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग से पास की दुकानों को को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकान के बाहर खड़ी कार में आग से जल गई।
इस 4 मंजिला बिल्डिंग में बेकरी, कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) का कस्टमर केयर सेंटर और एक ऑफिस संचालित होता है। यह सब इस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। आग लगने के दौरान एक व्यक्ति बिल्डिंग में ही फंस गया था। जिसे रेस्क्यू कर अग्निशमन की टीम ने ऊपर से नीचे उतार लिया है। आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में दमकलों का काफिला मौके पर पहुंच गया। आग के कारण भीषण लपटें उठ रही है। सब्जी मंडी और श्रीनाथ पुरम से आई पांच दमकलों की टीम फिलहाल आग बुझाने में जुटी हुई हैं।