हिण्डोली. हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम बटवाड़ी में मंगलवार रात को एक किसान की लाठी व सरियों से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र महेंद्र मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता रामलाल मीणा (46वर्ष) मेरे मामा के यहां बटवाड़ी में 12 बीघा खेती में आधोली का कार्य करते थे। मंगलवार रात करीब 11 बजे वह मामा के घर के सामने बनी टपरी में सो रहे थे।
उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और उसके पिताजी पर लकड़ी व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पिताजी के चिल्लाने की आवाज पर मेरे मामाजी श्रवण सिंह घर के बाहर आए। तब तक आरोपी भाग चुके थे। उन्होंने पिताजी से पूछा तो पिताजी ने बताया कि उनके साथ एक औरत व एक आदमी ने मारपीट की है, लेकिन वो उनको पहचान नही सके।
उसके बाद पिताजी बेहोश हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस को बुलाया और पिताजी को अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी किशोरी लाल, डीएसपी सज्जन सिंह, थाना अधिकारी मुकेश मीणा अस्पताल पहुंचे उसके बाद बटवाड़ी जाकर मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
मुकेश कुमार मीणा, थानाधिकारी हिण्डोली: लकड़ियों व सरियों के हमले से किसान की मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।