कोटा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजस्थान में बड़ा जनाधार है। भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा लेकिन वसुंधरा राजे को इग्नोर नहीं किया जा सकता।
पार्टी में मनमुटाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए कई लोग दावेदारी जता रहे हैं। इससे यह तो साफ होता है कि पार्टी राजस्थान में चुनाव जीतने वाली है। यह अच्छी बात है कि पार्टी के पास राजस्थान में सीएम के लिए कई चेहरे हैं और पार्टी के पास आॅप्शन की कमी नहीं है। मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। दो बार नेता प्रतिपक्ष और पार्टी की अध्यक्ष रही हैं। उनका बड़ा जनाधार है।