Kota: खेल रहे बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, सिर में आए 15 टांके, शरीर पर 25 जगह पर हैं काटने के निशान

कोटा. कोटा शहर में कुत्तों के आमजन पर हमला करने व काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को बंजारा कॉलोनी में चार बच्चों को कुत्ते ने काटा था, वहीं मंगलवार को भी एक कुत्तों के झुंड ने 10 वर्षीय बालक को लहू लुहान कर दिया। बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. बीएल गोचर ने बताया कि महावीर नगर टीचर्स कॉलोनी जलदाय विभाग एईएन प्रथम कार्यालय परिसर में रूद्र राठौर सहित कई बच्चे खेल रहे थे, शाम को बच्चे अपने घर चले गए।

रुद्र भी वहां से जाने लगा तो तीन-चार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुत्ते उसे काफी जगह से काट चुके थे। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। डॉ. गोचर ने बताया कि बच्चे के शरीर पर 25 जगह डॉग बाइट के निशान हैं जबकि सिर में गंभीर घाव होने पर उसे 15 टांके लगाए गए हैं। बच्चे का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में यह बात सामने आई कि सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अंदर खेलते समय बच्चे बंद रह गए, जिस कारण ये हादसा हुआ।

निगम नहीं कर रहा कार्रवाई
शहर में कुत्तों द्वारा राह चलते लोगों व घर के बाहर खेलते बच्चों पर हमला करने के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन नगर निगम प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। रात के समय कुत्ते सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों पर झपटते हैं। इनसे बचने के चक्कर में कई वाहन चालक घायल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *