जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा विज्ञान केंद्र में डिजिटल प्लेनेटेरियम की स्थापना के लिए 7.40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के बजट भाषण के बिन्दु संख्या 45 में मुख्यमंत्री ने बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा में 75 करोड़ रुपए की लागत से युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विज्ञान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी।
उक्त घोषणा की अनुपालना में डिजिटल प्लेनेटेरियम की स्थापना के लिए राज्यांश के रूप में गहलोत ने 7.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
चंबल सिंचित क्षेत्र के विकास के लिए होंगे 12.25 करोड़ रुपए के कार्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंबल सिंचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा, बूंदी व बारां जिलों के सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार हेतु 12.25 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि से कमांड क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम के जीर्णोद्धार, विभिन्न नहरों, वितरिकाओं व ब्रांच नहरों में पक्की लाइनिंग के कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में चंबल सिंचित क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी।