कोटा. कोटा के विज्ञाननगर इलाके से 11 साल का एक बालक अपनी मां के डर से घर छोड़कर भाग गया। उसे रतलाम बाल कल्याण समिति से कोटा बाल कल्याण समिति के समक्ष पुलिस के जरिये पेश करवाया गया। जिसके बाद बालक को बाल गृह में भिजवा दिया गया है। बाल कल्याण समिति सदस्य विमलचंद जैन ने बताया कि बालक 3 फरवरी को अपने घर से निकल गया और स्टेशन पहुंचकर रतलाम जाने वाली ट्रेन में बैठ गया।
रतलाम पहुंचने पर वहां उसे आरपीएफ ने दस्तियाब कर लिया। जिसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर शेल्टर करवाया गया। बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग की और उसके बाद कोटा बाल कल्याण समिति के सामने बच्चे को भिजवाया गया। बच्चे से जानकारी लेने पर सामने आया कि उससे उसके पिता की आईडी खो गई थी। जिसके चलते वह मां की पिटाई के डर से घर छोड़कर भाग गया था। फिलहाल उसे अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है।
पहले भी बाल गृह में रह रहा था बालक
समिति सदस्यों ने बताया कि बालक पहले भी बाल गृह में रह रहा था। उसके पिता नही है। ऐसे में सरकारी योजना के तहत बाल गृह में ही उसे रखकर उसकी परवरिश की जा रही थी। लेकिन उसकी मां बाल गृह पहुंची और हंगामा कर दिया और बच्चे को साथ ले गई थी। पहले भी बच्चा घर से भाग गया था और उसी के चलते उसे बाल गृह में रखा गया था। उसकी मां नशा करती है। ऐसे में अब बाल कल्याण समिति जांच करवा रही है कि आखिर उसकी मां के पास से बार बार बच्चा भाग क्यों जाता है।