चंबल में गिरी बारात की कार, दूल्हे सहित 9 की मौत कोटा के नयापुरा में चंबल नदी की छोटी पुलिया पर हादसा, चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात

कोटा. कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात एक कार नदी में गिर गई, जिसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से बारात कोटा होती हुई उज्जैन जा रही थी जिसमें सवार दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।

इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। मौके पर भारी पुलिस लवाजमा एवं लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इस हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। स्पीकर बिरला ने कहा कई लोगों का असामयिक निधन हृदय विदारक है।स्पीकर बिरला ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सभी शव निकाले गए
कार में कुल 9 लोग सवार थे। गाड़ी चौथ का बरवाड़ा की तरफ से आ रही थी और उज्जैन जा रहे थे। मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है। रेस्क्यू के बाद सभी 9 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। उधर, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। हादसे पर मंत्री शांति धारीवाल ने दुख जताया है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने भी घटना पर दुख जताया है।

परिवार ने बताया कि कार में अविनाश के साथ कार में दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी। जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे। इसके बाद केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके थे। फिर बस आगे निकल गई। बस कोटा पार कर चुकी थी। इनको लगा कि कार काफी दूर रह गई। फिर समाज के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कार चंबल में गिर गई। हादसा सुबह 5:30 बजे का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *