कोटा. कोटा में शनिवार रात को सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। मृतक अनिल पंजाब बटालियन में तैनात था और बिजोलिया का निवासी था। छुट्टियां खत्म होने के बाद ड्यूटी पर लौटने के लिए रिजर्वेशन करवाने कोटा आ रहा था। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के शंभूपुरा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क हादसा हो गया।
दुर्घटना में मृतक अनिल और उसका भाई दोनों गंभीर घायल हो गए। डॉक्टर ने जांच कर अनिल को मृत घोषित कर दिया और उसके भाई का एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है। कुन्हाड़ी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।