Kota: कब्र से बच्चे का शव निकालकर मेडिकल बोर्ड ने मौके पर ही किया पोस्टमार्टम

कोटा. रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में डेढ साल के मासूम की मौत के मामले में बुधवार को कब्रिस्तान से बच्चे का शव निकाला गया और मौके पर ही को मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। गौरतलब है कि रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में डेढ साल के मासूम बच्चे का शव तीन मंजिला मकान की छत पर पानी की टंकी में मिला था।

पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह के निर्देशन में रामपुरा कोतवाली थानाधिकारी हंसराज सहित पुलिसकर्मी नयापुरा कब्रिस्तान पहुंचे। यहां गठित मेडिकल बोर्ड की टीम पहुंची, पुलिस ने पहले पंचनामे की प्रकिया पूरी की, उसके बाद आगे की प्रकिया शुरू की। कब्र के चारों तरफ टेंट लगाए गए। इबादत के बाद शव को निकालने की प्रकिया शुरू की गई। पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे को वापस दफनाने की प्रकिया की गई।

गौरतलब है कि डेढ वर्षीय अबीर का शव मंगलवार को छत पर रखी पानी की टंकी में मिला था। नगर निगम में एलडीसी मृतक बच्चे के पिता इमरान ने बताया कि करबला इलाके उसके 9 भाइयों का परिवार है। दो भाई एक मकान में रहते हैं, जबकि 7 भाई सामने वाले मकान में रहते है और 2 भाई परिवार से अलग रहते हैं। इमरान की पत्नी सोमवार शाम 5 बजे करीब सामने वाले मकान में बच्चे को लेकर गई थी। साढ़े 5 बजे करीब वो इसोई में खाना बनाने लग गई। इस बीच बच्चा खेल रहा था। कुछ देर बाद अबीर नजर नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसे घर के बाहर,आस-पास तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद परिजन मकान की दूसरी मंजिल की छत पर पहुंचे और वहां भी तलाश किया।

वहां पानी की 500-500 लीटर की 3 टंकियां रखी थी। परिजनों ने टंकियों में भी देखा। तीनों टंकियों में से एक टंकी में अबीर का शव मिला। टंकी का ऊपर से ढक्कन लगा था। परिजन मासूम के शव को निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने भी मृत्यु की पुष्टि कर दी। परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम नहीं करवाने के लिए लिखित में दिया। इसके बाद मामूस के शव को दफना दिया गया। मंगलवार सुबह सुबह मामले की जांच की मांग को लेकर आईजी को ज्ञापन दिया। सीआई हंसराज ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

परिचित ही हो सकता है हत्यारा
पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। टीमें लगा दी हैं, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, वहीं परिवार के लोगों से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई परिचित ही इस वारदात में लिप्त हो सकता है, लेकिन पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *