कोटा. कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित राजीव गांधी नगर में कोचिंग स्टूडेंट व वार्डन के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते दोनों झगड़ गए। इस झगड़े में स्टूडेंट के सिर पर चोट आई। पीड़ित छात्र ने हॉस्टल वार्डन पर डंडे से पिटाई करने के आरोप लगाए हैं और जवाहर नगर थाने में शिकायत दी है। वहीं दूसरी और हॉस्टल वार्डन ने पिटाई करने की बात से इनकार किया है। वार्डन कहना है कि धक्का मुक्की में गिरने के कारण छात्र के सिर में चोट लग गई।
इस मामले में जवाहर नगर थाना सीआई रामकिशन ने बताया कि हॉस्टल खाली करने की बात कहने पर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ने थाने में शिकायत दी है। छात्र का मेडिकल करवाया गया है।
बैनर फाड़ने का लगाया आरोप
पीड़ित छात्र सुधांशु (18) ने बताया कि वह लुधियाना पंजाब का रहने वाला है। डेढ़ साल से कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित सुमंगल रेजीडेंसी हॉस्टल रह रहा है। छात्र ने बताया कि वार्डन ने हॉस्टल का पोस्टर बैनर फाड़ने का आरोप लगाते हुए पहले तो उसके परिजनों ने उसकी शिकायत की और हॉस्टल खाली करने को कहा।
हॉस्टल वार्डन पर डंडे से पिटाई का आरोप
छात्र द्वारा हॉस्टल खाली करने से मना करने पर वार्डन ने गाली गलौच शुरू कर दी जिस पर उसने विरोध जताया। दोनों के बीच हाथापाई हुई, छात्र ने वार्डन की कॉलर पकड़ ली, सुधांशु का कहना है कि वार्डन ने डंडे से उसके पैर, हाथ पर मारी फिर सिर फोड़ दिया। पैसा जमा कराने आए दूसरे स्टूडेंट्स ने बीच बचाव किया। छात्र सिर से खून बहता देख वार्डन घबरा गया और डॉक्टर को बुलाने की बात कही।
सुधांशु ने अपने दोस्तों के साथ जाकर थाने में शिकायत दी। पुलिस पीड़ित छात्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई। सुमंगल रेजीडेंसी के वार्डन भगवान गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि छात्र सुधांशु आए दिन हॉस्टल में तोड़फोड़ करता था। उससे हॉस्टल खाली करने को कहा था। मैंने मारपीट नहीं की।