कोटा. कोटा की छात्रा काशी कौशिक ने कॉलेज व्याख्याता के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी टेस्ट (NET) में ज्योग्राफी विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में काशी का चयन जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) के लिए किया गया है।
इस परीक्षा में कुल 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम के आधार पर काशी आने वाले तीन वर्षों तक संबंधित विभिन्न विश्वविद्यालयों से पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए पात्र होगी। इसके बाद इस दौरान पांच साल तक उन्हें प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी। काशी के पिता धनराज कौशिक राजकीय सेवा में हैं तथा मां ममता कौशिक गृहिणी हैं।