संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर.
पुलिस महानिदेशक जयपुर ने रविवार को एक आदेश जारी राज्य में 82 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए। इसके तहत हाड़ौती अंचल में भी फेरबदल हुआ है। कोटा के पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) कालूराम वर्मा का तबादला झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में किया गया है। इसी तरह कोटा के सीआईडी एसएसबी में कार्यरत आदित्य पूनिया का ट्रांसफर सहायक पुलिस आयुक्त आमेर के पद पर किया है। उनकी जगह इस पद पर अमर सिंह को स्थानांतरित किया है। गिरधर सिंह का छबड़ा से जैसलमेर, हेमंत कुमार का कोटा रेंज से अजमेर व नेत्रपाल सिंह का बारां से छबड़ा ट्रांसफर हुआ है।
पुलिस उप अधीक्षक रिछपाल मीणा का कोटा ग्रामीण से एससी-एसटी सेल बूंदी में ट्रांसफर किया था, अब उन्हें कोटा ग्रामीण में यथावत रखा गया है। संजय सिंह चम्पावत को कोटा रेंज से केकड़ी स्थानांतरित किया है। झालावाड़ के यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्योराजमल मीणा को सीओ प्रतापगढ़ बनाया है। कोटा के वृत्ताधिकारी प्रथम कैलाश जिंदल का ट्रांसफर जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर किया गया है। विजय मेहरा को एससी-एसटी सेल झालावाड़ में पदस्थापित किया गया है।