जयपुर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मीटर में जुगाड़ करने के नाम पर ली रिश्वत
संदेश न्यूज। कोटा.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (कोटा ग्रामीण) की टीम ने मंगलवार को जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को रुपए 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी हरिओम पुत्र सुखलाल निवासी रेलगांव ने 22 अगस्त को एसीबी देहात को प्रार्थना पत्र पेश किया। इसमें उसने कहा कि उसकी पैतृक भूमि ग्राम रेलगांव तहसील दीगोद में स्थित है, जिस पर विद्युत कृषि कनेक्शन परिवादी के पिता सुखलाल के नाम पर है। इसका बिजली बिल अधिक आने पर परिवादी ने आरोपी विद्युत वितरण निगम के दीगोद कार्यालय के तकनीकी सहायक सुरेश सुमन (35) पुत्र नेमीचंद निवासी काला तालाब से बात की तो उसने ने कहा कि मैं आपके मीटर में जुगाड कर दूंगा। इससे आपका बिजली बिल पूरे साल के लिए (मार्च, 2024 तक) जीरो आएगा। लेकिन इसके लिए आपको 8 हजार रुपए रिश्वत देनी होगी। इस पर परिवादी ने 17 अगस्त 2023 को ब्यूरो मुख्यालय के टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज करवाई। 22 अगस्त 2023 को परिवादी द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी ने 8 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर 7 हजार लेने पर सहमत हुआ। जिसमें से 4000 रुपए मंगलवार तथा शेष राशि 3 हजार रुपए बाद में लेने के लिए सहमत हुआ। बुधवार को ही आरोपी सुरेश सुमन तकनीकी सहायक को रिश्वत राशि 4 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ट्रेप कार्यवाही के दौरान राशि बरामद की गई। एसीबी की टीम को देखकर आरोपी ने रिश्वत के रुपए जमीन पर फेंक दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *