IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्ट इंडीज में फाइनल टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?

नई दिल्ली: टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर है। भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहेगा।
हेड टु हेड
दोनों टीमों के ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करें तो अब तक इनके बीच कुल 129 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 62 में विंडीज जीता है, जबकि 61 भारत के नाम रहे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि दो मैच टाइ। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो भारतीय टीम इस रेकॉर्ड से कहीं बेहतर दिखाई देती है।
विराट की फॉर्म
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। कोहली ने पिछले 11 पारियों से शतक नहीं जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया था। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को अच्छी शुरुआत करनी होगी। इसमें धवन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 1, 23 और तीन रन और दूसरे वनडे में उन्होंने केवल दो रन बनाए थे।
मिडल ऑर्डर होगा खास
मध्यक्रम में चौथे नंबर को लेकर टीम में काफी जद्योजहद चल रही है और ऐसे में इस स्थान पर श्रेयस अय्यर की दूसरे वनडे में खेली गई 71 रन की पारी ने कुछ हद तक टीम प्रबंधन को राहत दी है। सुनील गावसकर तो उन्हें नंबर-4 के लिए फिट बताया है, जबकि विराट ने युवा बल्लेबाज की तारीफ की है। माना जा रहा है कि विराट की इस नंबर पर पहली पसंद ऋषभ पंत को इस मैच में श्रेयस अय्यर के बाद उतरना पड़ सकता है।
मैदान का रेकॉर्ड और टॉस
पोर्ट ऑफ स्पेन में अब तक दोनों टीमों के बीच 15 मैच हुए हैं। भारत और वेस्ट इंडीज ने बराबर 7-7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इस मैदान पर पिछले छह में से पांच वनडे में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसे जीत मिली है। ऐसे में टॉस एकबार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। ]
पिच और मौसम
खराब मौसम ने इस दौरे पर मैचों का रोमांच फीका किया है। जहां दूसरा वनडे हुआ था वहीं यह मुकाबला भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज का मुकाबला भी बारिश की वजह से किरकिरा हो सकता है। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगी। पिच समय के साथ धीमी होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।
टीमें (सम्भावित)
भारत: 
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।
वेस्ट इंडीज: क्रिस गेल, (कप्तान), एविन लुइस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जॉन कैंपबेल, कीमो पॉल, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर, केमर रोच, ओशाने थॉमस
मैच का समय: शाम 7 बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *