कोटा.नगर विकास न्यास की ओर से 1200 करोड़ की लागत से तैयार कोटा बैराज के डाऊन स्ट्रीम में चम्बल रिवर फ्रंट के प्रथम फैज का निर्माण पूरा हो गया है। अब इसके उद्घाटन की तैयारियों में न्यास प्रशासन जुुटा हुआ है। न्यास की ओर रिवर फ्रंट में प्रवेश सहित अन्य पर्यटन की गतिविधियों को लेकर एन्ट्री फीस का निर्धारण कर दिया गया है।
टेंडर प्रक्रिया भी न्यास की ओर लगभग फाइनल कर ली है। न्यास से मिली जानकारी के अनुसार रिवर फ्रंट में प्रवेश के लिए आमजन को 200 रुपए का टिकट लेना होगा। वहीं विद्यार्थी के लिए यह शुल्क 100 रुपए रहेगा। इसके साथ चम्बल रिवर फ्रंट में पर्यटन के लिए मौजूद हर गतिविधि का अलग-अलग शुल्क पर्यटक को देना होगा। इसके साथ ही खाने-पीने, बोटिंग में घूमने, क्रूज में घूमने सहित अन्य शुल्क लागू रहेंगे।
क्रूज की सवारी पर 1200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रहेगा। इसमें लाइफ जैकेट व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह स्पीड बोट का 500 रुपए, पन्टून बोट का 200 रुपए और फ्लाइंग बोट का 4000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रहेगा। इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट का 80 रुपए और टायर माउंटेड ट्रेन का शुल्क 50 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा।