कोटा. कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में दो लुटेरों ने एक महिला के गले सोने की चेन लूट ली। चैन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। मंगलवार शाम को हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर नगर प्रथम निवासी प्रियंका डागा मंगलवार शाम को हनुमान मंदिर पर दर्शन करने अपनी सास सरोज डागा के साथ गई थी। घर से कुछ दूरी पर स्थित गली के मोड़ पर एक युवक ने अचानक हमला कर चेन तोड़ने का प्रयास किया। उसने चेन को कसकर पकड़ लिया। इस बीच सास ने लुटेरे से मुकाबला किया तो उसने उन्हें धक्का दिया। लुटेरा दोबारा प्रियंका के पास पहुंचा और गले से चेन तोड़कर भाग गया। उसका एक साथी पहले से मोटरसाइकिल लेकर तैयार था। वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। सास-बहू के मदद के लिए शोर मचाने पर आस-पास के घरों से लोग निकलकर आए और पुलिस को सूचना दी।