वाशिंगटन. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें इसके सामान्य लक्षण हैं और वो आइसोलेशन से काम करना जारी रखेंगे। अमरीका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 79 है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नाक बहने, थकान और सूखी खांसी की समस्या है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनोर ने इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को एंटीवायरल पैक्सलोविड ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। गौरतलब है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली हैं।