मॉस्को/कीव. रुस और यूक्रेन की जंग का आज 13वां दिन है। इस बीच, सबसे बड़ा अपडेट यह है कि युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। सोमवार को बेलारूस में हुई इस बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरीडोर बनाने पर सहमति नहीं बनी।
इस बीच, रूस ने लगातार दूसरे दिन नागरिकों को निकालने के लिए सीजफायर जारी रखने की बात कही है। आज कीव, खार्किव, सूमी, चर्नीहीव और मारियुपोल शहरों में युद्ध विराम रहेगा। सोमवार को भी इन्हीं पांच शहरों में संघर्ष विराम रखा गया था। इधर, रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं।