कीव. फरवरी में रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने दुनिया भर के लोगों से मदद की अपील की थी। इसके बाद कई वॉलिंटियर्स रूसी फौज का मुकाबला करने यूक्रेन पहुंचे। इनमें ब्राजील की मॉडल और स्नाइपर थालिटो डो वैले भी यूक्रेन पहुंची थीं। हाल ही में थालिटो की रूसी हमले में मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 साल की ब्राजीलियन मॉडल खार्किव में तैनात थी। इसी दौरान रूसी सेना के मिसाइल अटैक में उनकी मौत हो गई। उन्होंने इससे पहले इराक में इस्लामिक स्टेट खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रूसी हमले में एक और ब्राजीली फाइटर डगलस बुरिगो की भी मौत हो गई।
ISIS के खिलाफ लड़ते हुए ली थी स्नाइपर की ट्रेनिंग
थालिटो युद्ध के मोर्चे से लगातार अपनी ट्रेनिंग के वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट कर रही थीं। उन्होंने इराक के कुर्दिस्तान इलाके में ISIS के खिलाफ लड़ाई के दौरान स्नाइपर की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा कई NGO के साथ मिलकर एनिमल रेस्क्यू मिशन में भी शामिल हुई थीं।
थालिटो के भाई थियो रोड्रिगो ने अपनी बहन को हीरो बताया। रोड्रिगो ने कहा कि उनकी बहन सिर्फ तीन हफ्ते के लिए यूक्रेन गई थी, जहां वो लोगों की मदद करने के साथ साथ शार्पशूटर के तौर भी सर्विस कर रही थी। कुछ वक्त पहले राजधानी कीव में एक बम विस्फोट में बचने के बाद उन्होंने परिवार से कहा था कि अब ज्यादा बात नहीं कर सकती हैं, क्योंकि रूसी सेना मोबाइल ट्रेस कर रही है।