नई दिल्ली. नया साल 2022 आने वाला है लेकिन ओमीक्रोन के खौफ के बीच जश्न का नहीं, खौफ का माहौल बन चुका है। भारत समेत पूरी दुनिया का यही हाल है। एक्सपर्ट मास्क पहनने और भीड़भाड़ से दूर रहने के लिए कह रहे हैं। साफ है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के चक्कर में लापरवाही भारी पड़ सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और लोग अब महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकते हैं।
मैंने छुट्टियां रद्द कर दी हैं…
उन्होंने कहा कि हम सभी के घर पर ओमीक्रोन वेरिएंट दस्तक देने वाला है। गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजनाओं को रद्द कर दिया है क्योंकि उनके करीबी दोस्त तेजी से कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं।
गेट्स ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘बस जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा, हम महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश करने वाले हैं। ओमीक्रोन हम सभी के घर पर दस्तक देगा। मेरे करीबी दोस्त कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और मैंने अपनी अधिकांश छुट्टियों की योजना रद्द कर दी है।’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम ग्रेब्येयियस ने पहले ही कहा है कि जीवनलीला खत्म होने से बेहतर है कि छुट्टियों को खत्म कर दिया जाए।
I know it’s frustrating to go into another holiday season with COVID looming over us. But it won’t be like this forever. Someday the pandemic will end, and the better we look after each other, the sooner that time will come.
— Bill Gates (@BillGates) December 21, 2021
अमेरिका में ओमीक्रोन के मामले तेजी से फैल रहे हैं। अब तक ओमीक्रोन के 73 प्रतिशत नए मामलों की संख्या हो चुकी है। गेट्स ने कहा, ‘पहले के कोरोना वायरस के वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह जल्द ही दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लेगा।’ उन्होंने पोस्ट किया, ‘यह अभी तक सामने नहीं आया है कि ओमीक्रोन आपको किस हद बीमार कर सकता है। हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है। भले ही यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है लेकिन इसके दस्तक देने से कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया है।’
यूके में ओमीक्रोन के 37,000 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं, जिनमें से बीते दो-तीन दिनों में ज्यादातर मामलों का पता चला है जबकि 12 मौतें हुई हैं। भारत में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना ज्यादा संक्रामक है। गेट्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं, तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है।’