नई दिल्ली. वॉटर मेट्रो… नाम सुनकर चौंकिए नहीं, ये हकीकत है। देश में अब एक ऐसी मेट्रो तैयार है, जो जमीन पर नहीं, बल्कि पानी पर दौड़ेगी। रोमांचक सफर का ये सपना साकार होने वाला है केरल में। इस वॉटर मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (25 अप्रैल) को कोच्चि शहर में हरी झंडी दिखाएंगे। इस स्पेशल मेट्रो के लिए 38 टर्मिनल बनाए गए हैं। जबकि कुल 78 बोट्स तैयार किए हैं। ये प्रोजेक्ट 1136.83 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। वाटर मेट्रो की सवारी पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है। वॉटर मेट्रो कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को आपस में जोड़ेगी। इसकी सुविधा रोजाना सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी, जो कि रात 8 बजे तक जारी रहेगी। जबकि पीक आवर्स के दौरान हर 15 मिनट में वॉटर मेट्रो मिलेगी।
दक्षिणी राज्य केरल में लगातार बढ़ते प्रदूषण और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य को लेकर वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की परिकल्पना की गई है। वॉटर मेट्रो से 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुविधा मिलेगी।