Miss World 2021 इवेंट पोस्टपोन, मनसा वाराणसी समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का प्रकोप मुंबई शहर में देखने को मिल रहा है। अब इसका साया मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर भी पड़ गया है।मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले इवेंट को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मानसा वाराणसी समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। सभी को पोर्टो रीको में आइसोलेशन में रखा गया हैं।

गुरुवार को इवेंट के शुरू होने से कुछ घंटों पहले इस बात का ऐलान किया गया। फिलहाल मिस वर्ल्ड 2021 के प्रतियोगियों को Puerto Rico में आइसोलेशन में रखा गया है। यहीं फिनाले भी होने वाला था। बताया जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। इवेंट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, “प्रतियोगियों के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने मिस वर्ल्ड फिनाले स्थगित करने का फैसला किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *