नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके खिलाफ रंगदारी के केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकता है। जैकलीन को ED ने 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बनाया है। चार्जशीट में कहा गया है कि वो जानती थीं कि सुकेश चंद्रशेखर अपराधी था।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये बात लिखी है कि जैकलीन फर्नांडिस को इस बात की जानकारी थी कि सुकेश चंद्रशेखर अपराधी है। बता दें कि सुकेश का मामला 200 करोड़ की वसूली से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच ED कर रही है। जैकलीन को इस मामले में कई बार समन किया गया। वो पिछले हफ्ते भी दिल्ली के ED ऑफिस में भी बयान दर्ज कराने आई थीं।