- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी रियायत की घोषणा
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लॉन्चिंग के समय बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी रियायत देने की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक अब 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर भी उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। सभी घरेलू और एग्रीकल्चर कैटेगरी के बिजली बिलों का फ्यूल चार्ज सरकार भरेगी। इस रियायत की एवज में सरकार बिजली कंपनियों को सरकार 2500 करोड़ देगी। राज्य सरकार ने जनता की मांग पर यह फैसला किया है।
मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार अब 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा। दरअसल, अभी तक 200 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर फिक्स चार्ज के अलावा फ्यूल सरचार्ज और कई तरह के टैक्स वसूले जा रहे थे। सरकार की इस बड़ी घोषणा से उन 8 लाख उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा जो 200 यूनिट से ज्यादा का बिजली उपभोग कर रहे थे।