कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के आवेदन का एक और मौका स्टूडेंट्स को दिया गया है स्टूडेंट्स पहले अटेम्प्ट के परिणाम के बाद दूसरे अटेम्प्ट के लिए पुन: आवेदन कर सकते हैं। दूसरे एटेम्पट की परीक्षा 21 से 30 जुलाई के मध्य प्रस्तावित है।
एलन के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जून व जुलाई दोनों अटेम्प्ट के लिए आवेदन किया है साथ ही अब जुलाई अटेम्प्ट के आवेदन में अब करेक्शन करना चाहते है वे परेशानी में दिख रहे हैं क्योंकि जुलाई अटेम्प्ट के आवेदन में एनटीए द्वारा करेक्शन का एक अंतिम मौका और दिया गया है। स्टूडेंट्स आवेदन में करेक्शन 3 जुलाई रात 11.50 बजे तक कर सकते हैं।
परन्तु करेक्शन के दौरान ऐसे विद्यार्थी असमंजस में आ गए है जिन्होंने पहले अपनी कैटेगरी सर्टिफिकेट में संशय होने पर जनरल कैटेगरी से आवेदन कर दिया था परन्तु अब कैटेगरी सर्टिफिकेट तो बनवा लिया है लेकिन अब दूसरे अटेम्प्ट के लिए कैटेगरी में बदलाव नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि करेक्शन के दौरान स्टूडेंट्स को कैटेगरी में बदलाव का मौका नहीं दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स भी परेशानी में हैं जो अपना परीक्षा केंद्र दूसरे स्टेट के शहरों में लेना चाहते हैं परन्तु उन्हें दिए गए।
करेक्शन के विकल्प में भी दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा देने के लिए पहले भरे हुए परमानेंट एड्रेस एवं कॉरपोन्डेंस एड्रेस के आधार पर ही चुने हुए स्टेट के शहरों में परीक्षा देने का ही विकल्प मिल रहा है जिससे वे अपने मनचाहे स्टेट के परीक्षा शहर को नहीं चुन पा रहे हैं और उन्हें मजबूरीवश पहले के भरे हुए स्टेट में से परीक्षा शहर को लेना पड़ रहा है।