देश में IIT की 366 सीटें बढ़ी: इस वर्ष देश में 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

कोटा. देश की 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर इस वर्ष प्रवेश दिया जाएगा, जो कि गत वर्ष के मुकाबले 366 अधिक है। गत वर्ष कुल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था। इसकी जानकारी आईआईटी-एनआईटी की ज्वाइंट काउंसलिंग (जोसा) की वेबसाइट पर जारी की गई। इसी तरह ट्रिपलआईटी की 980 तथा जीएफटीआई में 681 सीटें बढ़ी हैं।

इस प्रकार इस वर्ष 2024 सीटें बढ़ी हैं, जिनमें 1490 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 534 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से है। जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी की 16598, जिसमें 15031 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 1567 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं। इसी तरह 32 एनआईटी की 23994 सीटों में 23245 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 749 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की है।

26 ट्रिपलआईटी 7126 सीटों में 6501 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 625 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं। 33 जीएफटीआई की 6759 सीटों में 6729 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 30 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं। जोसा काउंसलिंग द्वारा सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी मिलाकर 54477 सीटों में से 51506 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 2971 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से आवंटित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *