Kota: इन्द्रविहार में हुआ कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल का उद्घाटन, प्री-स्कूल/डे-केयर/माइंड लैब कॉन्सेप्ट के साथ दी जाएगी शिक्षा

कोटा. कॅरियर सिटी कोटा को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम देने तथा प्राइमरी एजुकेशन को सुगम बनाने के उद्देश्य से कैम्ब्रिज मांटेसरी स्कूल का उद्घाटन गुरुवार को इन्द्रविहार क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी रहे। उन्होंने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मातोश्री कृष्णादेवी मानधना, एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व अन्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी २ारुआत होती है तो खुशी का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों के अनुसार यहां शिक्षा दी जाएगी। यहां जो भी शिक्षक हैं, वे बच्चों की माता-पिता की तरह केयरिंग करें, क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा बच्चे के विकास की दिशा तय करती है।

सबसे तेजी से बढ़ने की उम्र में बच्चों की पढ़ाई कितनी सुगमता से होती है, उन्हें किस तरह पढ़ाई के प्रति आकर्षित किया जा सकता है, यह सब बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे समय में प्री-स्कूल/डे-केयर/माइंड लैब कॉन्सेप्ट का प्रभावी होना जरूरी है। यहां कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल में इन्हीं क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। प्रसन्नता का विषय है कि २ाहरवासियों को प्राइमरी व प्री-प्राइमरी क्षेत्र के स्कूलों में एक बेहतर विकल्प मिला है।

इस अवसर पर संस्था की संचालक पलक काबरा ने कहा कि कोटा में छोटे बच्चों को पारिवारिक माहौल में बेहतर देखरेख के साथ पढ़ाई से जोड़ना वक्त की जरूरत है। ऐसे में इस क्षेत्र में अच्छे उद्देश्य के साथ यह २ारुआत की गई है, जहां बच्चों को घर जैसा वातावरण देते हुए खेल-खेल में सिखाया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को भी पूरी प्राथमिकता यहां दी जाएगी।

यहां विभिन्न खेल और अत्याधुनिक संसाधनों के साथ-साथ परम्परागत तरीकों से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। यहां कैंब्रिज मोंटेसरी स्कूल में इस वर्ष प्री-स्कूल/डे-केयर/ माइंड लैब के क्षेत्र में सेवाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संरक्षक सुरेशचंद काबरा ने किया तथा अनुज काबरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *