सीकर.सीकर शहर में नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी के करीब 12 अधिकारी 3 गाड़ियों में सवार होकर कोचिंग पर संस्थान पर पहुंचे। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि राजस्थान में हुए रीट पेपर लीक मामले को लेकर ईडी इस कोचिंग संस्थान में जांच पड़ताल कर रही है। सीकर में कलाम कोचिंग आरएएस सहित अन्य कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए।