कोटा. रिश्वत की मांग के पुराने मामले में बूंदी एसीबी ने आरोपी आरकेपुरम थाने के निलंबित कांस्टेबल रविंद्र कुमार गढ़वाल एवं सेवानिवृत हेड कांस्टेबल रामदेव को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उन्हें 6 मई तक जेल भेज दिया है।
दर्ज प्रकरण के अनुसार परिवादिया रुकमा गुर्जर पुत्री उगमाराम निवासी देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवास योजना कोटा ने एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि परिवादिया बचत करने के लिए चंदू गुर्जर द्वारा चलाई जा रही बीसी में पैसे जमा करवाती थी। उक्त बीसी में 15 से 20 लोग जुड़े हुए थे। जिनमें से चंदू गुर्जर ने परिवादिया के फर्जी हस्ताक्षर करके उसके हिस्से के 18 हजार रुपए उठा लिए। परिवादिया ने आरके पुरम थाने में इसकी शिकायत की। थाने में पद स्थापित रामदेव हेड कांस्टेबल अन्य कांस्टेबल ने परिवादिया को बीसी संचालक चंदू गुर्जर के विरुद्ध दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करने तथा पैसे वापस दिलवाने की एवज में रिश्वत की मांग की। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने इन्हें ट्रैप करने का प्लान बनाया, लेकिन आरोपियों को भनक लगने के कारण ट्रैप की कार्यवाही नही हुई थी। टीम ने मामले में अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद रिश्वत मांगने के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।