कोटा. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले को लेकर कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि प्रताप सिंह चंदा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। महासचिव रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री शांति धारीवाल के लिए दिए गए राजेंद्र गुढ़ा के बयान का कोटा में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। राजेंद्र गुड्डा को मंत्री शांति धारीवाल से माफी मांगनी चाहिए प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु मेवाड़ा,गोपाल माहेश्वरी, दिग्विजय राजावत, अजय नागर,मनोहर मेघवाल,रौनक गुर्जर, किशन भाटिया, सोनू डीजे, शिवा मद्रासी, विक्की मेघवाल, दीपक शर्मा शहीद कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।