बेंगलुरु. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के अब तक घोषित परिणाम व रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। पार्टी 136 से सीटों पर आगे है। वहीं, बीजेपी 64 सीटों पर आगे है। जबकि जेडीएस तीसरे नंबर पर है। इस तरह कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है। कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं। जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को होगी।
10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था।
कर्नाटक चुनाव में हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। पार्टी मीटिंग में इसपर चर्चा की जाएगी कि क्या हमारे खिलाफ गया। बोम्मई ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य कारण थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ। पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी। शिगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत पर बोम्मई बोले, ‘मुझे चौथी बार जीत दिलाने के लिए शिगांव की जनता का शुक्रिया।’