कोटा. लांयस क्लब कोटा टेक्नो ने वर्ष 2023—24 में मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन का बीड़ा उठाया है। क्लब की डायरेक्टर रजनी गुप्ता ने बताया कि साल भर नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजित किए जाएंगे। इसमें मोतियाबिंद के रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन क्लब की ओर से करवाए जाएंगे। क्लब ने 1 हजार ऑपरेशन का लक्ष्य बनाया है। शिविर में मरीजों की संख्या व आवश्यकता के अनुसार इससे अधिक ऑपरेशन भी कराए जा सकेंगे।कोटा शहर के साथ गांव—गांव व ढाणी—ढाणी में जाकर क्लब अपनी सेवाएं ग्रामीणों को देगा। क्लब के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा और चिन्हित मरीज का आधुनिक लेजर ऑपरेशन कोटा लाकर किया जाएगा। क्लब का प्रथम निशुल्क चिकित्सा शिविर 8 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। सितम्बर माह में कुल 4 शिविर आयोजित होंगे। 8 सितम्बर को कुन्हाड़ी,14 सितम्बर को इटावा,19 सितंबर को गोविंद नगर,28 सितंबर को मंडाना में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रोगियों को मिलेगा निशुल्क उपचार
प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश सेदवाल व क्लब अध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने बताया कि शिविर में रोगियों के परीक्षण से आॅपरेशन तक सभी कार्य निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में आने वाले नेत्र चिकित्सा रोगी को आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की जेरोक्स कॉपी एवं दो फोटो साथ लाने होंगे। शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व मधुमेह की नि:शुल्क जांच भी होगी। मोतियाबिंद के रोगियों को शिविर से कोटा लाने व आवास,भोजन,दवाई,आॅपरेशन,लेंस व दवाई तक खर्च क्लब के माध्यम किया जाएगा।
क्लब डायरेक्टर व सहयोगी सुशील मोदी ने बताया कि शिविर में सेवाएं डा. विशाल स्नेही देंगे। रोगियों की जांच व परामर्श व शल्य चिकित्सा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विशाल स्नेही ही करेंगें। रोगियों का ऑपरेशन मैनुअल फेको पद्धति से किया जाएगा। यह आधुनिक लेजर पद्धति है। इसमें बिना किसी टांके व चीर फाड़ के आॅपरेशन किया जाता है। रोगियों के लिए चश्मे की व्यवस्था भी क्लब की ओर से की जाएगी।