मुंबई. सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 900 पॉइंट की बढ़त के साथ 53900 पर, जबकि निफ्टी 280 अंक उछल कर 16,110 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 311 पॉइंट या 0.59% की बढ़त के साथ 53,285 पर और निफ्टी 70 अंक बढ़त के साथ 15,912 पर खुला। आज सबसे ज्यादा तेजी बैंक और मेटल शेयर में है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर रिकॉर्ड लो 77.69 पर पहुंचा। सेंसेक्स में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी और NTPC, पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट रही।
फार्मा और रियल्टी सेक्टर में तेजी
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़त मेटल में 4% है। वहीं IT, FMCG में 1% से ज्यादा की बढ़त है। जबकि PSU बैंक, रियल्टी, बैंक, ऑटो, फार्मा, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस के स्टॉक्स फ्लैट में चल रहे हैं।