Bundi: धारदार हथियारों से युवक की नृशंस हत्या, ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

बूंदी. दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बून्दी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के शरीर पर कई घाव के निशान थे। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में 9 जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

दबलाना थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि बीती रात अज्ञात हमलावरों ने गोविंद कंजर की धारदार हथियार के वार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक गोविंद के भाई रामभुज की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार रात को एक वाहन में आए 9 जनों ने धारदार हथियार से हमला कर उसके भाई की हत्या कर दी। पीड़ित ने बताया कि पहले उसके भाई गोविंद को आरोपियों ने कॉल कर घर से बाहर बुलाया और हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को 9 जनों की नामजद रिपोर्ट थाना पुलिस को सौंपी है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर उनसे गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है। घटना की सूचना पर बून्दी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, हिंडोली सीओ सज्जन सिंह भी पहुंचे और जानकारी ली।

9 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
गोविंद कंजर की हत्या के मामले को लेकर उसके परिजनों एवं ग्रामीणों ने दबलाना थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एफआईआर की कॉपी देने की मांग की। पुलिस ने मर्तक के भाई की रिपोर्ट पर 9 जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर एफआईआर की कॉपी उसके परिजनों को देने पर मामला शांत हुआ। मृतक के भाई रामभुज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बारां निवासी राजू , लोकेश, श्याम सिंह, राकेश, लखन, गौरव,ललित, दीपू और जितेंद्र नागर पर उसके छोटे भाई गोविंद की हत्या करने का आरोप लगाया है।

ड्राइवर को पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों के अनुसार गोविंद की हत्या करते समय उसके चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाले लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। ग्रामीणों ने गोविंद की लहूलुहान हालत देख शोर मचाया। ऐसे में मौके पर मौजूद आरोपी फरार हो गए। लेकिन जिस गाड़ी में सवार होकर आरोपी आए थे, उसके ड्राइवर जितेंद्र नागर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। हालाकि जब तक गोविंद की खून अधिक बहने से मौत हो चुकी थी। उधर ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने ड्राइवर जितेन्द्र को सुपुर्द किया। बाद में पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए अन्य आरोपियों को ड्राइवर के मोबाइल से कॉल कर डिटेन करने की खबर है। आरोपी हत्या के बाद शंकरपुरा के जंगल मे भाग गए थे। डिटेन किए सभी आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ में लगी हुई है।

  • मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। आरोपी शंकरपुरा क्यो आए थे। उनकी पहले से कोई दुश्मनी थी या नहीं, इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। – सज्जन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, हिंडोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *