कोटा. बारां कोतवाली पुलिस ने बारां नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर को गिरफ्तार कर लिया। राठौर की गिरफ्तारी पूरे बारां शहर में चर्चा का विषय बन गई, लेकिन पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि राठौर की गिरफ्तारी किस मामले में की गई है।
राठौर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी एक ही बात कहते रहे, मामले का खुलासा शनिवार को किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मामला जमीन से जुड़ा है। पिछले दिनों अग्रवाल समाज की ओर से संरक्षक विष्णु गर्ग व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर पर पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर अपनी मां के नाम फर्जीवाड़े से करोड़ों की जमीन का पट्टा जारी कर रजिस्ट्री करवाने का आरोप भी लगाया था।
विष्णु गर्ग व सुरेंद्र गुप्ता की अगुवाई में अस्पताल रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में इस मामले के खुलासे के लिए प्रेसवार्ता भी रखी गई थी। राठौर की गिरफ्तारी को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।