बारां. ACB कोटा की टीम ने शुक्रवार को बारां हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी SI रामदयाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग लड़के को रेप के मामले में फंसाने और छोड़ने की एवज में उसके परिजनों से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वह 50 हजार रुपए ले भी चुका था।
ACB के DSP हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि परिवादी ने 7 जुलाई को एक लिखित शिकायत पेश की थी। जिसमें बताया था कि 6 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने आरोपी SI रामदयाल से मिलकर साजिश के तहत मेरे नाबालिग पोत्र को तेल फैक्ट्री रोड पुलिस चौकी हनुमान मंदिर के पास बुलाया। वहा वहां पहुंचा तो एक अज्ञात लड़के ने मेरे पोत्र की गाड़ी की चाबी निकालकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर भीड़ एकत्रित कर ली। मेरे परिवारवालों को पुलिस से सूचना मिली कि उसके पोते को हमने छेड़छाड़ के आरोप में चौकी पर बैठा रखा है।
इस पर चौकी पहुंचे तो आरोपी SI रामदयाल ने परिवादी से नाबालिग को एक रेप के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए उसके पोते को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी। आग्राह करने पर SI ने 4 लाख रुपए देने के लिये कहा। इसके बाद परिवादी ने काफी मिन्नतें की तो आरोपी ने 1 लाख 50 हजार रुपए में बात तय हुई। इसमें से आरोपी SI रामदयाल ने 50 हजार रुपए सत्यापन से पहले ही ले लिए।
इसके बाद परिवादी ने इसकी शिकायत ACB कोटा में कर दी। ACB की टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन 7 जुलाई को करवाया, जिसमें आरोपी रामदयाल ने परिवादी से रिश्वत के शेष एक लाख रुपए की मांग की। इस पर शुक्रवार को ACB टीम ने ASP विजय स्वर्णकार के निर्देशन में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी SI रामदयाल ने पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड पर परिवादी से बातचीत कर रिश्वत के 1 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद परिवादी का इशारा मिलते ही ACB टीम ने आरोपी SI रामदयाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
DSP हर्षराज खरेड़ा ने बताया कि आरोपी के पुलिस चौकी स्थित सरकारी आवास पर तलाशी के दौरान ACB टीम ने परिवादी से सत्यापन से पहले लिए गए 50 हजार रुपए और अन्य 1लाख 45 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।