लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया। दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले हैं।
एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि कर दी है।
— ताजा जानकारी के अनुसार झांसी के बड़ागांव और चिरगांव के पास यह एनकाउंटर हुआ। बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए।
खबर में अपडेट जारी है…