न्यूयॉर्क. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न फिल्म स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट पहुंचते ही पेशी से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे। ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। अदालत में ट्रंप की पेशी को लेकर उनके समर्थक भारी संख्या में न्यूयॉर्क पहुंच गए थे। इसे देखतेहुए ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। ट्रंप समर्थकों की मीडिया कर्मियों से झड़प की खबरें भी सामने आई।