कोटा नगर निगम उत्तर का एईएन रामहंस डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संदेश न्यूज। कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा इकाई ने शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए कोटा में नगर निगम उत्तर के सहायक अभियंता (निर्माण) रामहंस मीणा को 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी की देर रात तक तलाश जारी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए कार्यों के बकाया बिल कुल राशि 12 लाख 98 हजार रुपए के भुगतान की एवज में रामहंस मीणा सहायक अभियंता (निर्माण) नगर निगम, कोटा (उत्तर) द्वारा 4 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी कोटा शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक ताराचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए रामहंस मीणा पुत्र बृजमोहन मीणा निवासी ग्राम पहाड़ी,पुलिस थाना बालघाट तहसील टोडाभीम,जिला करौली हाल सहायक अभियंता (निर्माण) नगर निगम, कोटा (उत्तर) को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *