कोटा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पिछले दिनों वीर सावरकर को लेकर गई टिप्पणी का मुद्दा उनकी यात्रा के राजस्थान में आने पर भी चर्चा में रहेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस मामले में अनूठे तरीके से विरोध जताने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत युवा मोर्चा कोटा देहात के कार्यकर्ता राहुल गांधी को वीर सावरकर व क्रांतिकारियों का साहित्य भेंट करेंगे, ताकि वे उनके बारे में सच्चाई जान सकें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा देहात जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर खटाणा ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस प्रकार राहुल गांधी ने सभाओं में वीर सावरकर ओर संघ के लिए गलत व झूठे बयान दिए, उससे युवा मोर्चा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं में रोष है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस नेताओं का दायित्व बनता है कि वो उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराएं लेकिन कांग्रेस के नेता इस कार्य को नहीं कर पा रहे। इसलिए अब युवा मोर्चा इस जिम्मेदारी को निभाएगा। हमने तय किया है कि कोटा प्रवास के दौरान राहुल गांधी को वीर सावरकर तथा अन्य क्रांतिकारियों का जीवन परिचय भेंट किया जाएगा। ताकि वे अपने पास सही जानकारी रखें और देश के युवाओं व जनता को भी सही जानकारी दें। खटाणा ने बताया कि कोटा देहात युवा मोर्चा राहुल गांधी को कोटा प्रवास के दौरान वीर सावरकर पर आधारित पुस्तक भेंट करेगा।