- गेम्स रिकॉर्ड के साथ 49 किग्रा कैटेगरी में बनीं चैंपियन
बर्मिंघम. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में देश के लिए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 202 किलोग्राम वेट उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में ही संकेत सिल्वर और गुरुराज ने ब्रांज मैडल भी जीते।
चानू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 84 किलोग्राम वेट उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 किलोग्राम का वेट उठाकर अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी की। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90 किलोग्राम उठाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाईं। मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 109 किलोग्राम वेट उठाया और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। उन्होंने दूसरे प्रयास में 113 किलोग्राम वेट उठाया।
तीसरे प्रयास में उन्होंने 114 किलोग्राम वेट उठाने की कोशिश की लेकिन, इसमें वे सफल नहीं हो पाईं। इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर उन्होंने 202 किलोग्राम उठाया। मीरिसस की मैरी रनाइवोसोवा ने 172 किलोग्राम वेट के साथ सिल्वर और कनाडा की हाना कामिंस्की ने 171 किलोग्राम वेट उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।