कोटा. कोटा में सर्दी के तीखे तेवर जारी रहने से शिक्षा विभाग ने जिला कलक्टर के निर्देश पर
प्रथम पारी में स्कूल सुबह 8:30 बजे से खोले जाने के आदेश दिए हैं।
रविवार को जारी आदेश में कहा गया कि कोटा जिले में शीतलहर की संभावना के मद्देनजर दो पारी में चलने वाले समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों में प्रथम पारी का समय सुबह 8.30 से करने का निर्णय किया गया है। ये आदेश 14 जनवरी तक रहेगा। शिक्षकों के स्कूल पहुंचने और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय व निजी विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।